केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ
मे संचालन
अग्नि सुरक्षा अभ्यास
FIRE SAFETY MOC
BY UTTRAKHAND AGNI SHAMAN SEWA
( उत्तराखंड अग्नि शमन सेवा )
14/07/2025
पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय में दिनांक १४/०७/२०२५ में उत्तराखंड अग्नि शामक दल द्वारा आकस्मिक अभ्यास किया गया I इसका उद्देश्य सभी छात्रो , कर्मचारियो तथा शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपाय सिखाना था इस अभ्यास ने सभी को यह अहसास कराया कि आग लगने की स्थिति में सतर्कता , संयम और उचित जानकारी से हम अपने और दूसरो के जीवन को बचा सकते है !
.jpeg)
आग लग जाए तो क्या करें
- सबसे पहले आग वाली जगह से बाहर निकलें लेकिन पैनिक क्रिएट करने और दौड़ने की बजाए शांति बनाए रखें।
- आग लगने पर कभी भी बेड के नीचे या घर में किसी कॉर्नर में छिपने की कोशिश न करें।
- आग लगने की स्थिति में कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही नीचे जाएं।
- अगर आप धुएं वाली जगह पर फंस जाएं तो अपनी नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढंककर बाहर निकलने की कोशिश करें।
- अगर आप कमरे से बाहर न निकल पा रहे हों तो कमरे के सभी खिड़की दरवाजों को बंद कर दें और गीले तौलिए या चादर से दरवाजे के बीच की जगह को बंद कर दें ताकि धुआं कमरे में प्रवेश न कर पाए।
0 Comments