पी एम् श्री केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ
के द्वारा आयोजित - 25 SEP 2025
सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत
कबड्डी मैच - बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग
सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत कबड्डी मै च U-17 बालक वर्ग और U-14 बालिका वर्ग के लिए पी एम् श्री केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ द्वारा M.G इंटर कॉलेज , जोशीमठ और जे पी. विद्या मंदिर के बीच मैच रखा गया जिसमे बालक वर्ग और बालिका वर्ग ने भाग लिया !
सामुदायिक खेल गतिविधि (Community Khel Activity) का अर्थ है वह खेल या खेलकूद की गतिविधि जो समुदाय के सदस्यों को एक साथ लाने के लिए आयोजित की जाती है, जिससे वे शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, एक-दूसरे के साथ घुलें-मिलें और सामाजिक बंधन मज़बूत हों। (टीम-बिल्डिंग गेम), या 'फिट इंडिया' जैसे अभियान के तहत खेले जाने वाले कबड्डी और खो-खो जैसे स्वदेशी खेल शामिल हो सकते हैं।
CHEIF GUEST - SHRI NEERAJ KUMAR , ITBP DEPUTY COMMANDANT
PRIZE DISTRIBUTION
- The strength of the team is each individual member. The strength of each member is the team. —Phil Jackson
0 Comments