PMSHRI KENDRIYA VIDYALAYA JOSHIMATH
CELEBTRATED
PUSTAK - UPAHAR UTSAV
2024-25
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने वर्ष 2016 में पुस्तकोपहार कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा पिछले सत्र की पाठ्यपुस्तक अन्य विद्यार्थियों को भेंट स्वरूप प्रदान की जाती है जिससे पुरानी पाठ्य पुस्तकों का पुनर्प्रयोग हो सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।
अत: पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ के विद्यार्थियों अपनी पाठ्य पुस्तकों को बेचने की बजाय विद्यालय के विद्यार्थियों को भेंट स्वरूप प्रदान करें जिससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तक प्राप्त हो सकें और एक कोशिश पर्यावरण को बचाने की विद्यार्थियों के द्वारा की गई जाएं ।
SAVE TREE, SAVE ENVIRONMEN
SAVE LIFE
प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तक उपहार स्वरुप प्रदान की गई
0 Comments